चंडीस्थान बाजार में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी, एटीएम तोड़ने की कोशिश नाकाम

पीड़ित व्यवसायी कुणाल कुमार गर्ग ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे.

By PANCHDEV KUMAR | July 1, 2025 10:30 PM
feature

आमस. थाना क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में सोमवार की रात चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये. इसके अलावा चंडीस्थान स्थित इंडिया वन एटीएम को भी गैस कटर से काटकर चोरी की कोशिश की गयी, लेकिन मशीन तोड़ने की आवाज सुनकर मकान मालिक के जग जाने से चोरी की घटना टल गयी. पीड़ित व्यवसायी कुणाल कुमार गर्ग ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. बारिश और घरेलू कारणों से दुकान में रखे नकद और आभूषण घर नहीं ले जा सके. मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचने पर ताला टूटा मिला और लॉकर से नकद व जेवरात गायब थे. घटना की सूचना पर आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. चोरी के इस मामले में पीड़ित ने आमस थाने में आवेदन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version