
गुरुआ. गुरुआ-करमाइन मुख्य सड़क पर बुधवार की रात विपरीत दिशा से बारात लेकर जा रही एक बस व एक सवारी वाहन आमने-सामने से टकरा गयी. इस घटना में सवारी वाहन बाराती समेत खेत में पलट गयी और बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस संबंध में पचमह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात एक बस में सवार बाराती गुरुआ की ओर से करमाइन की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से एक सवारी वाहन बाराती को बैठाकर करमाईन से गुरुआ की ओर जा रहा था. इसी बीच नरियाही मोड़ के पास दोनों वाहन आमने-सामने से एक दूसरे को टक्कर मार दिया. धक्का लगने से सवारी वाहन खेत में पलटी खा गया. वहीं बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन बाराती घायल बताये जा रहे हैं. घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद घायल लोग किसी तरह घटनास्थल से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है