ट्रैफिक व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग के प्रति रहें गंभीर : डीएम

पितृपक्ष मेला़ यातायात को सुगम बनाने के लिए डीएम ने बैठक में दिये दिशा-निर्देश

By Roshan Kumar | July 17, 2025 8:41 PM
an image

पितृपक्ष मेला़ यातायात को सुगम बनाने के लिए डीएम ने बैठक में दिये दिशा-निर्देश

मुख्य संवाददाता, गया जी.

छह सितंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को गया जी में वाहन पड़ाव में कोई समस्या नहीं हो, इसको लेकर गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर ने समाहरणालय के सभागार में एडीएम पारितोष कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मौजूदगी में कई विभाग के अधिकारियों के साथ यातायात व परिवहन व्यवस्था को लेकर बैठक की. डीएम ने डीटीओ राजेश कुमार को निर्देश दिया कि बारिश का पानी कम होते ही सभी पार्किंग स्थलों को जिला खनन पदाधिकारी के माध्यम से मोरम डाल कर समतल कराएं, ताकि पार्किंग में कोई समस्याएं नहीं आ सके.

बड़े वाहनों की पार्किंग

डीटीओ ने बताया कि सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, गया कॉलेज खेल परिसर, केंदुई सूर्य मंदिर पास, आइटीआइ कैंपस, भुसुंडा मैदान, पुल निर्माण कार्यालय मैदान, बोधगया नोड वन, हरिदास सेमिनरी स्कूल मैदान, धर्मारण्य वेदी के पास बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रखी जायेगी. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए आकलन करें. साथ कि उपरोक्त पार्किंग स्थलों को समतलीकरण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त और कहीं पार्किंग एरिया बनाना है, तो इसके लिए अभी से ही निरीक्षण करते हुए अवगत कराएं. डीएम के निर्देश के आलोक में डीटीओ की ओर से टूर एंड ट्रेवल्स व ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक के पश्चात रूट वार भाड़ा निर्धारण करा दिया गया है. कौन सा रूट एकल मार्ग रहेगा, कौन सा रूट नो इंट्री रहेगा, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. रिंग बस सर्विस के परिचालन के संबंध में रूट चार्ट तैयार किया गया है, जो खटकाचक-घुघड़ीटांड-सिटी पब्लिक स्कूल-रामशिला-प्रेतशिला-हनुमान चौक- मेडिकल कॉलेज अंडर पास-बोधगया दोमोहन-गेट नंबर 05-बिपार्ड- खटका चक तक रहेगा. रिंग बस सर्विस प्रति व्यक्ति किराया का भी निर्धारण किया गया है, जो खटका चक से रामशिला तक 50 रुपये, रामशिला से प्रेतशिला तक 30 रुपये, प्रेतशिला से बोधगया भाया हनुमान चौक मेडिकल कॉलेज अंदर पास तक 60 रुपये, बोधगया दोमुहान से गेट नंबर पांच खटकाचक तक 25 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

विष्णु द्वार के पास लैंड स्लाइडिंग की आशंका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version