गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान लावारिस हालत में बियर के साथ विदेशी शराब जब्त की. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. बताया जाता है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर के पास से बैग लावारिस हालत में देखा गया. बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस की मौजूदगी में बैग की जांच की गयी. बैग को खोला गया, तो उसमें 35 बोतल विदेशी शराब व 20 पीस केन बियर बरामद किया गया. लेकिन, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. वहीं रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रेल थाने में अज्ञात शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें