बिहार के गया में एक ही झटके में उजड़ गया पूरा परिवार, तालाब में स्कॉर्पियो गिरने से पति-पत्नी और दो बेटों की मौत

Accident News: गया जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. स्कॉर्पियो से लौट रहे पति, पत्नी और उनके दो बेटे तालाब में डूब गए. हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | April 8, 2025 7:35 AM
an image

Accident News: बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भयावह सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई. मृतकों में सहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी, 17 वर्षीय बेटा सुमित आनंद और 5 वर्षीय बेटा बालकृष्ण शामिल हैं. परिवार स्कॉर्पियो से बिहारशरीफ में श्राद्ध कर्म से लौट रहा था. रात करीब 12 बजे खिजरसराय के दखिनगांव के पास पुल से गुजरते समय स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी.

‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाता रहा ड्राइवर

हादसे में गाड़ी चला रहा युवक सिंटू किसी तरह बाहर निकल आया और ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाता रहा. उसकी आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने गांववालों को बुलाया और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला, लेकिन तब तक गाड़ी में बैठे चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.

ग्रामीणों ने कहा- जब परिवार में कोई नहीं बचा तो पोस्टमॉर्टम…

शशिकांत शर्मा अपने इलाके के प्रमुख किसानों में से एक थे. उनका बड़ा बेटा सुमित राजनीतिक गतिविधियों से भी जुड़ा था और भाजपा से संबंधित था. गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया है. पोस्टमॉर्टम के लिए जब शवों को भेजा जा रहा था, तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस रोक दी और कहा, “जब परिवार में कोई बचा ही नहीं, तो पोस्टमॉर्टम किसके लिए?”

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद शशिकांत की वृद्ध मां की तबीयत और बिगड़ गई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच जारी है. गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है.

Also Read: गर्मी की छुट्टियों में घूमिए बिहार की ये 5 शानदार जगहें, प्रकृति, रोमांच और शांति का है परफेक्ट कॉम्बो

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version