पितृपक्ष मेला 2024 को लेकर गया में आज बैठक करेंगे सीएम नीतीश, जानिए किन लोगों को मिला न्योता…

बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को गया जाएंगे जहां एक मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.जानिए पूरा कार्यक्रम....

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2024 8:18 AM
an image

एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया आ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार गया में नवनिर्मित विष्णुपथ का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बाबत शुक्रवार की देर रात तक डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती विष्णुपद मंदिर व समाहरणालय परिसर में उन-उन स्थानों का जायजा लेते रहे, जहां-जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि, जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मुख्यमंत्री गया एयरपोर्ट पर आयेंगे. वहां उनका स्वागत मगध आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, आइजी क्षत्रनील सिंह, डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती सहित संबंधित मंत्री व विधायक करेंगे.

सीएम आज गया में करेंगे समीक्षा बैठक

एयरपोर्ट पर सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करेंगे और वहां से विष्णुपद मंदिर आयेंगे. वहां देवघाट से बाइपास पर बने नवनिर्मित विष्णुपथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री समाहरणालय आयेंगे और वहां मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा व डीजीपी आलोक राज सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक लगातार समीक्षा करेंगे.

ALSO READ: आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर जाएंगे जेपी नड्डा, अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा कार्यक्रम…

सीएम की बैठक में किन्हें मिला है न्योता?

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सहित कई प्रबुद्ध को शामिल होने का आमंत्रण
मुख्यमंत्री की पितृपक्ष मेले की समीक्षा बैठक में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सहित कई अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों को शामिल होने के लिए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आमंत्रित किया गया है. समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उक्त बैठक में शामिल होने का जिला पदाधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया है. वहीं इनके अलावा श्री रामानुजाचार्य मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, अनंतधीश अमन, मणिलाल बारिक, अमरनाथ धोकड़ी व जितेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के उक्त बैठक में शामिल होने के लिए डीएम द्वारा आमंत्रित किया गया है.

पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी जोरों पर…

गौरतलब है कि गया में पितृपक्ष मेला 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर है. देवघाट, विष्णुपद मंदिर, नव निर्मित विष्णु पथ का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि घाट पर टूटे हुए टाइल्स को पितृपक्ष मेला से पहले बदल दिया जाये. इसे अतिआवश्यक समझा जाये. इसमें किसी तरह की लापवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को ठीक रखने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी हर वक्त निरीक्षण करें. किसी जगह दिक्कत आने पर उसमें तुरंत ही सुधार लाएं. रात में स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण करते हुए कहा कि जहां पर डार्क स्पॉट हैं वहां पर अविलंब लाइट लगाने की व्यवस्था की जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version