Bihar Crime: बेटा गया था महाकुंभ इधर पिता की कर दी हत्या, उजड़ गया परिवार, हिरासत में 7 लोग

Bihar Crime: गोनगा यादव गांव के उत्तर-पूर्व दिशा में गेहूं की फसल पटवन के लिए रविवार की शाम निकले थे. फसल पटवन मानपुर बाजार से निकले नाले के पानी से होना था. पड़ोस के लोग भी नाले के पानी से खेत पटवन कर रहे थे. खेत पटवन के दौरान विवाद हुआ और गले में पहने मफलर से ही गला घोट दिया गया. इससे गोनगा यादव की मौत हो गयी.

By Paritosh Shahi | February 17, 2025 8:49 PM
an image

Bihar Crime: गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की उसरी पंचायत के पंडा बिगहा गांव में रविवार की आधी रात में असामाजिक तत्वों ने गेहूं की फसल पटवन के लिए निकले 55 वर्षीय किसान की मफलर से गाला दबाकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस हरकत में आयी और आनन-फानन में हत्या की जांच में जुट गयी. पुलिस ने गांव के ही सात लोगों को हिरासत में लिया है. घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडा बिगहा गांव के रहने वाले स्व केवल यादव के पुत्र 55 वर्षीय अवध किशोर यादव उर्फ गोनगा यादव के रूप में हुई.

आधी रात में खोजने निकल गए परिजन

अवध किशोर यादव के घर नहीं लौटने पर आधी रात के बाद उसके परिवार वाले खोजने गये, तो देखा कि गेहूं के खेत में शव पड़ा है. इसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.

पिता की हत्या की सूचना पर पुत्र महाकुंभ से लौटा

मृतक अवध किशोर की तीन बेटियां और एक बेटा सोनू यादव है. सोनू कुछ साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया था. उसे पिता की हत्या की जानकारी पाते ही कुंभ मेले से वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मची हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष पवन कुमार और अपर थानाध्यक्ष धन्नू सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल पटवन के दौरान अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. हत्या के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. इस मामले पर भी जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें: पिकअप से छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, गया पुलिस ने 428 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version