Bihar Crime: गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की उसरी पंचायत के पंडा बिगहा गांव में रविवार की आधी रात में असामाजिक तत्वों ने गेहूं की फसल पटवन के लिए निकले 55 वर्षीय किसान की मफलर से गाला दबाकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस हरकत में आयी और आनन-फानन में हत्या की जांच में जुट गयी. पुलिस ने गांव के ही सात लोगों को हिरासत में लिया है. घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडा बिगहा गांव के रहने वाले स्व केवल यादव के पुत्र 55 वर्षीय अवध किशोर यादव उर्फ गोनगा यादव के रूप में हुई.
संबंधित खबर
और खबरें