Bihar Crime: बिहार से चार वियतनामी नागरिक अरेस्ट, हत्या की कोशिश जैसे लगे हैं गंभीर आरोप

Bihar Crime : गयाजी के बोधगया में मारपीट और हत्या के प्रयास के आरोप में चार वियतनामी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वियतनामी यूट्यूबरों के बीच बढ़ती हिंसा से बोधगया की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है.

By Ashish Jha | July 17, 2025 1:04 PM
an image

Bihar Crime : गयाजी. बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से चार वियतनामी नागरिकों को मारपीट और हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बोधगया पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर की गई. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी वियतनाम के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं, जो फिलहाल बोधगया में रह रहे थे. इनमें वान सांग, वन कांन सन्ह, तृण थान ह्यू और वान त्वां हुंनह शामिल हैं.

बोधगया की शांति में पड़ रहा खलल

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सभी पर वादी ले अन्ह तूआन ने बोधगया थाने में गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने इन चारों युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. बताया गया कि पिछले कुछ महीनों से बड़ी संख्या में वियतनामी युवक-युवतियां बोधगया आए हुए हैं, जिनमें से कई यूट्यूबर हैं. इसी समुदाय में आपसी विवाद और हिंसक झगड़ों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं, जिससे बोधगया की शांतिपूर्ण छवि प्रभावित हो रही थी.

पिछले दिनों हुई थी मारपीट

सिटी एसपी रामानन्द कुमार ने बताया कि इन यूट्यूबरों के आपसी संघर्ष के कारण एक वियतनामी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और विदेशी नागरिकों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद कुछ और लोगों पर कार्रवाई संभव है.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version