Bihar News: पति से झगड़ने के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाई जहर, दोनों की मौत
Bihar News: गया में घरेलू कलह ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली है. पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने दो बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खा ली. हालांकि महिला तो फिलहाल मौत से जूझ रही है, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है.
By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2025 7:03 PM
Bihar News: गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव में सोमवार को पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना के बाद महिला ने अपने दो बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी खा ली. जहर खाने के बाद बेटी पल्लवी कुमारी ने तुरंत दम तोड़ दिया. वही बेटा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने इस घटना को देखकर दंग रह गये. लोगों ने जब करीब से देखा तो पाया की बेटी पल्लवी कुमारी की मौत हो चुकी थी. वहीं मां और बेटा का सांसे चल रही थी. दोनों को उठाकर लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने दोनों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफर कर दिया. मगध मेडिकल कॉलेज जाने के दौरान रास्ते में ही 8 वर्षीय संकेत की मौत हो गई. वहीं महिला का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है. जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुन्नी देवी का ईलाज के दौरान उसके पास से एक पत्र डॉक्टर को मिला, जिसे पुलिस के अधिकारी को दे दिया. पत्र में अपने पति पर नाजायज धंधा करवाने का आरोप लगाई है.
पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मुन्नी देवी के पति जितेंद्र पासवान पेशे से ट्रक चालक है, जो रविवार को घर आया था. अपनी पत्नी पर नाजायज संबंध का आरोप लगाते हुए मारपीट किया. उसके बाद अपने बड़े बेटे 14 वर्षीय अंकित कुमार को साथ लेकर ट्रक चलाने चला गया. इधर गुस्से में सोमवार को अंडा में डालकर महिला ने अपनी 12 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी और 8 वर्षीय संकेत कुमार को जहर दे दिया और खुद खा ली. जहर खाने के बाद बेटी पल्लवी कुमारी ने तुरंत दम तोड़ दिया. वहीं बेटा चिल्लाने लगा, जिससे इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना के बाद शेरघाटी टू संजीत कुमार प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसआई सत्यम कुमार को एफएसएल की टीम से जांच करवाने का निर्देश दिया. पुलिस पल्लवी का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. मृतक संकेत कुमार का शव मगध मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. डीएसपी ने बताया कि नाजायज संबंध का मामला सामने आया है. महिला के पति को जानकारी दे दी गयी है.जांचोपरांत घटना का पूरा खुलासा हो पायेगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .