बिहार में दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस, मजदूरी छोड़ कार्यालय का लगा रहा चक्कर
Bihar News: बिहार में एक मजदूर को आयकर विभाग ने 2 करोड़ का नोटिस भेजा है. मजदूर को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद से हड़कंप मचा है. आईटी का नोटिस मिलने के बाद से मजदूर बहुत परेशान और सहमा हुआ है.
By Abhinandan Pandey | September 26, 2024 12:52 PM
Bihar News: बिहार में एक मजदूर को आयकर विभाग ने 2 करोड़ का नोटिस भेजा है. मजदूर को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद से हड़कंप मचा है. राज्य के गया जिले में रोज कमाने-खाने वाले मजदूर को आयकर विभाग ने दो करोड़ का नोटिस दिया है. आईटी की नोटिस मिलने के बाद से मजदूर बहुत परेशान और सहमा हुआ है. इस मजदूर को 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस मिला है जिससे लोग काफी आचंभित हैं.
2015 में 2 लाख रुपया किया था फिक्स
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ले का है. जिस मजदूर के पास नोटिस आया है उसका नाम राजीव कुमार वर्मा बताया जा रहा है. राजीव वर्मा का कहना है कि 2015 में शहर के कॉरपोरेशन बैंक में 2 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट कराया था. लेकिन मैच्योरिटी के पहले ही अगस्त 2016 में जरूरत पड़ी तो रुपये निकाल लिए.
बाद में मजदूरी करने लगा. इस बीच अचानक आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेज दिया है. नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ के फिक्स डिपॉजिट का रिटर्न फाइल नहीं किया गया है. टैक्स की राशि भी अभी तक जमा नहीं की गई है.
आयकर विभाग के अधिकारी का कहना है कि बैंक की ओर से राशि का आंकड़ा गलत लोड हो जाने के कारण दो लाख दो करोड़ में बदल गया होगा. ऐसा नहीं होगा तो फिर दो करोड़ का मामला सही हो सकता है. नोटिस मिलने के बाद राजीव वर्मा को आयकर विभाग कार्यालय से संपर्क करना चाहिए था. बताया कि अब उन्हें पटना आयकर विभाग के कार्यालय में नोटिस के विरुद्ध अपील में जाना होगा. उसके बाद अपना बैंक ट्रांजेक्शन दिखाना होगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकती है. अगर ट्रांजेक्शन में दो करोड़ नहीं दिखाया तो मामला शून्य हो जाएगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .