Bihar News: बिहार में इस जगह जाने के लिए मृत आत्माओं के नाम से होती है टिकट बुक, बेहद खास है ये कहानी 

Bihar News: बिहार में पितृपक्ष मेले की खास अहमियत है. बड़ी संख्या में ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग पिंडदान के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इस खास परंपरा से जुड़ी एक अनोखी कहानी है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे….

By Preeti Dayal | May 17, 2025 4:01 PM
an image

Bihar News: बिहार के गया जिले का नाम अब बदलकर गयाजी कर दिया गया है. ऐसे में लोग गया जिले के धार्मिक इतिहास से लेकर काफी कुछ रीति-रिवाजों के बारे में सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं. ऐसे में गयाजी से ही जुड़ी एक अनोखी कहानी सामने आई है, जो आपको थोड़ा चौंका सकती है. दरअसल, पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी में पिंडदान करने के लिए पिंडदानियों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस दौरान पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पूरे विधि-विधान से पिंडदान किया जाता है. ऐसे में एक अनोखी कहानी यह है कि, यहां पहुंचने के लिए मृत आत्माओं का ट्रेन या फिर बस में रिजर्वेशन कराया जाता है.

मृत आत्माओं के नाम से टिकट बुकिंग

इस कहानी को लेकर विस्तार रूप से बात की जाए तो, पिंडदानी अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए गयाजी पहुंचते हैं. यहां आने वाले पिंडदानी के कंधे पर एक दण्ड में लाल या पीले कपड़े में नारियल बंधा रहता है. उस दण्ड को पितृदंड कहते हैं. पिंडदानी, पितृदण्ड को एक बच्चे की तरह घर से गयाजी लाते हैं. पिंडदानियों की आस्था को इसी बात से समझा जा सकता है कि, वे पितृदंड को बस, ट्रेन या फिर किसी भी वाहन से लाते हैं तो, उनके लिए सीट बुक की जाती है.

तीर्थयात्रियों की आस्था का बड़ा जुड़ाव

कहा जाता है कि, ट्रेन में सीट बुक होने के बाद यदि उस सीट पर कोई नहीं है तो ट्रेन में मौजूद टीटीई दूसरे को सीट दे देते हैं. लेकिन, यहां ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता. यहां टीटीई भी पिंडदानियों की आस्था को समझते और सम्मान करते हैं. साथ ही उस सीट पर पितृदंड लेटे रहते हैं. बता दें कि, इस दौरान कच्चा बांंस का 13 पोर से बने पितृ स्वरूप पितृदंड को लेकर तीर्थयात्रियों की आस्था का बड़ा जुड़ाव है. 

हजारों सालों की परंपरा आज भी कायम

बता दें कि, देश-विदेश से लोग गयाजी में पितृपक्ष मेले के दौरान पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. मान्यता है कि, गयाजी में मोक्षधाम में पितरों का वास होता है. जो लोग सनातन धर्म को मानते हैं, जिन्हें पितरों में आस्था और श्रद्धा होती है, वे सभी गयाजी श्राद्ध करने आते हैं. पिंडदानी का पूरा कर्मकांड उनके श्रद्धा पर निर्भर होता है. वहीं, हजारों सालों से चलती आ रही गयाजी में पितृदण्ड लाने की परंपरा आज के आधुनिक युग में भी कायम है.

Also Read: सासाराम में अंतिम संस्कार के दौरान हुई दिल दहलाने वाली घटना, बाप-बेटे और भतीजे की सोन नदी में डूबने से मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version