Bihar: गयाजी से सामने आया एक वीडियो बिहार पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर रहा है. एससी-एसटी थाना, गया के थानेदार मुकेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक शादी समारोह में बार बालाओं के साथ स्टेज पर डांस करते और अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं. वायरल होते ही यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल प्रभाव से थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
ड्यूटी छोड़ निजी समारोह में दिखे रंगीन मिजाज में
जब थानेदार मुकेश कुमार एक जानकार की शादी में शरीक हुए थे. शादी समारोह में बार बालाओं का डांस चल रहा था और जैसे ही डीजे पर तेज म्यूजिक बजा, मुकेश कुमार खुद को रोक नहीं पाए और सीधे मंच पर पहुंचकर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे. वीडियो में उन्हें न केवल डांस करते, बल्कि कुछ आपत्तिजनक इशारे करते हुए भी देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक वे मंच पर सक्रिय रहे और नशे में भी नजर आ रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच तेज, पुष्टि के बाद हुई कार्रवाई
शादी में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह सारा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो जैसे ही पुलिस महकमे में पहुंचा, SSP आनंद कुमार ने DSP साइबर को जांच सौंपी. जांच में वीडियो को सही पाया गया और पुष्टि होते ही थानेदार मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया. एसपी सिटी रामानंद कौशल ने भी मामले की पुष्टि की है और कहा कि ‘थानेदार की इस हरकत ने विभाग की छवि धूमिल की है. वायरल वीडियो की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की गई है.’
पुलिस महकमे में चर्चा, अफसरों की साख पर फिर उठा सवाल
थानेदार की इस हरकत के बाद गया जिले में पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. विभाग के भीतर भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है. सूत्रों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस की जनविश्वास पर चोट पहुंचाती हैं. SSP की त्वरित कार्रवाई को लेकर कुछ अधिकारियों ने इसे साहसिक और जरूरी फैसला बताया है.
Also Read: गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब दानापुर के जमीन कारोबारी रहस्यमय ढंग से लापता, नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम