Bihar Politics: ‘लालू यादव के DNA में लूट, डकैती और…’, बीजेपी MP ने बताया क्या है राजद का रोजगार मॉडल
Bihar Politics: बीजेपी एमपी गिरिराज सिंह ने कहा है कि अब बिहार के लोग डबल इंजन सरकार ने जो विकास किया है उसे देख चुके हैं. बिहार में कोई भी लालू मॉडल नहीं अपनाना चाहता है.
By Paritosh Shahi | March 2, 2025 4:27 PM
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने गया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी एमपी ने बिहार के पूर्व सीएम और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनके डीएनए में लूट, डकैती, दुष्कर्म, आगजनी और फिरौती है, यही उनका रोजगार मॉडल है. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर छपरा में कहा कि इनको सीएम बनाओगे तो बिहार में जगमग होगा. उन्होंने कई बातें बताई, लेकिन असली बात नहीं बताई. प्रदेश के लोगों को मालूम है कि उनके राज में नवदंपति को वाहन से उतारकर वाहन ले लिया जाता था. उनका विकास का मॉडल यही होगा. लालू यादव अपने डीएनए पर अपने बेटे को लॉन्च करना चाहते हैं, क्योंकि उनके बेटे की तो राजनीति में कोई कमाई नहीं है.”
नीतीश कुमार ने बिहार के लिए क्या किया बीजेपी एमपी ने बताया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. पहले उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए एक पुल था, लेकिन आज 17 पुल हो गए हैं. आज बदलता हुआ बिहार है. सड़कों का जाल हो गया है. बिजली की उपलब्धता है. गया में आने वाले दिन में टेक्सटाइल एक नया रूप लेगा. बिहार अब बढ़ता हुआ बिहार होगा. लालू यादव का मॉडल बिहार का कोई नौजवान नहीं अपनाएगा.
…नहीं तो फिर लालू मॉडल आ जाएगा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘शोले’ फिल्म के एक डायलॉग की तुलना करते हुए कहा कि अब बिहार के लोग कहेंगे कि बेटा गलत वोट मत देना, नहीं तो फिर लालू मॉडल आ जाएगा. तेजस्वी यादव के एक बयान पर उन्होंने कहा कि यह खटारा नहीं है. वे तो बैलगाड़ी वाले हैं, गाड़ी देखी ही नहीं. यह नीतीश वाली सोच और पीएम नरेंद्र मोदी की सपोर्ट वाली सरकार है. बिहार में सड़कों का जाल बिछ गया है. लोग धकाधक चल रहे हैं और फटाफट काम कर रहे हैं. बिहार की जनता अब लालटेन युग में नहीं रहेगी, उजाले में है और उजाले में रहेगी. भाजपा के नेता ने कहा कि अभी एनडीए की सरकार है और अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ा जाएगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .