गया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 मई (रविवार) को विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यालय परिचारी पद के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग दी. इसमें स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए समुचित विधि व्यवस्था, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाये रखने व अन्य बिंदुओं पर सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. ब्रीफिंग में बताया गया कि 11 मई को एक पाली ( 12:00 से 2:00 तक) सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी. गया जिला अंतर्गत 21 परीक्षा केंद्रों पर 11500 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए निर्धारित है.
संबंधित खबर
और खबरें