पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब बिहार के इस स्टेशन पर फिर से रूकेगी सियालदह एक्सप्रेस

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक विशेष व्यवस्था की है. इस कड़ी में गयाजी के गुरपा और गझंडी स्टेशन पर कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू होने जा रहा है. अब 4 अगस्त (कल) को हरी झंडी दिखाकर इस सुविधा को बहाल किया जाएगा.   

By Rani | August 3, 2025 9:38 AM
an image

Bihar Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक विशेष व्यवस्था की है. इस कड़ी में गयाजी के गुरपा और गझंडी स्टेशन पर कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू होने जा रहा है. यह सुविधा कोरोना काल से ही बंद पड़ी हुई थी. अब 4 अगस्त (कल) को हरी झंडी दिखाकर इस सुविधा को बहाल किया जाएगा.   

इन लोगों को होगा फायदा

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की तरफ से इस ट्रेन के ठहराव की वर्षों से मांग की जा रही थी. इस सुविधा का लाभ मुख्य रूप से ग्रामीणों, छात्रों, किसानों, मजदूरों और पर्यटकों को मिलेगा. इस ट्रेन से रुकने से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

यात्रियों को हो रही थी परेशानी

बता दें कि गुरपा एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और इसे देखते हुए यहां ट्रेन का ठहराव जरूरी था. इस स्टेशन पर ट्रेन के न रुकने से पर्यटक और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इस मांग को लेकर गुरपा के जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों का प्रयास लगातार जारी था. अब रेलवे बोर्ड और धनबाद मंडल रेल प्रबंधन की तरफ से इस पर मुहर लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब 70 साल की उम्र तक मिलेगा वेतन

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version