बिहार में दुरंतो एक्सप्रेस के 5 कोच में लूटपाट, आधी रात सोते यात्रियों का बैग और फोन ले उड़े चोर

Bihar Train News: बिहार के गया रेलखंड में दुरंतो एक्सप्रेस में आधी रात को बड़ी चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने चलती ट्रेन के पांच कोच में यात्रियों के मोबाइल, लैपटॉप और बैग समेत कीमती सामान चुरा लिया और चेन खींचकर फरार हो गए. इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, वहीं रेलवे प्रशासन में हड़कंप है.

By Abhinandan Pandey | June 27, 2025 12:49 PM
an image

Bihar Train News: बिहार के गया जिले में डीडीयू-गया रेलखंड पर गुरुवार की आधी रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस (12282) में चलती ट्रेन में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. रात करीब 2 बजे के आसपास, ट्रेन परैया और कष्ठा स्टेशन के बीच थी, तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने पांच कोचों में सवार दर्जनों यात्रियों का कीमती सामान चुरा लिया.

चोरों ने वैक्यूम ब्रेक के जरिए रोकी ट्रेन

चोरों ने ट्रेन को वैक्यूम ब्रेक के जरिए रोककर चोरी की योजना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने चेन खींची और ट्रेन को बीच जंगल में रोक दिया. इसके बाद वे सामान लेकर अंधेरे में फरार हो गए. जब यात्री नींद से जागे, तो किसी का मोबाइल गायब था, किसी का लैपटॉप, तो किसी के बैग का पता नहीं चल रहा था.

रेलवे सूत्रों के अनुसार, चोरी की शिकार यात्रियों की संख्या दर्जन भर से अधिक बताई जा रही है. वारदात के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही, जिससे यात्रियों में भय और गुस्से का माहौल बन गया.

दो महीने पहले भी इस रूट पर हुई थी ऐसी घटना

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया. रेल डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है जो इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही परैया थाना पुलिस भी छानबीन में जुटी है. घटनास्थल के आसपास के इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है. पुलिस को मौके से कुछ खाली बैग और बिखरा सामान मिला है, जिससे पता चलता है कि चोरों ने सिर्फ कीमती सामान निकालकर बाकी फेंक दिया.

गौरतलब है कि इससे दो महीने पहले भी इसी रूट पर, गया से कोडरमा के बीच टनकुप्पा स्टेशन के पास इसी दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी की घटना सामने आई थी.

यात्रियों ने उठाए कई सवाल

बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. यात्रियों की मांग है कि इस रूट पर रात के समय अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती, नियमित गश्ती और आधुनिक निगरानी सिस्टम लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके.

Also Read: कोई 23 की उम्र में बना अफसर, कोई फैसलों से मचाता है हलचल! जानिए बिहार कैडर के 8 दबंग IAS के बारे में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version