बिहार : गया में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, एक की मौत, पुलिस टीम पर पथराव

पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, Many policemen injured in stone pelting

By Samir Kumar | March 10, 2020 9:00 PM
an image

गया : बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की खबर है. इस गोलीबारी के दौरान बुद्धगेरे बाजार के रहने वाले ननका साव के बेटे 26 वर्षीय बिट्टू साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बैजू साव का बेटा राजू कुमार साव, पिंटू कुमार महतो एवं दीपू कुमार घायल हो गये.

घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इससे बुनियादगंज थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, मुफस्सिल थाना के एएसआई मुन्ना कुमार, सिपाही सुकुमार तोमर, सिपाही अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये.

स्थिति अनियंत्रित होने पर डीएम अभिषेक सिंह, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गये. लेकिन, उग्र लोग शव के साथ गया-नवादा मुख्य पथ को जाम कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version