डोभी. डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के धीरजापुल के समीप से एनएच टू को जोड़ने वाली दादपुर नहर वाले मार्ग पर जमुनाइया पुल के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक 23 वर्षीय बबलू कुमार बाइक से झारखंड के हंटरगंज से अपने घर बेलागंज थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का जा रहा था. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया. इस घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें