Home बिहार गया ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार

ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार

0
ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार

मोहड़ा.

राजगीर-तिलैया रेल मार्ग पर नौडीहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार बाल-बाल बचा. हालांकि, इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि नौडीहा गांव से एक युवक बाइक पर सवार होकर बथानी की ओर जा रहा था. इसी बीच मालगाड़ी अचानक अपने तेज रफ्तार में गुजर रही थी. इसी बीच मोटरसाइकल पर सवार होकर युवक पार कर रहा था. किसी प्रकार अपनी जान बचायी, पर मोटरसाइकल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना को देख ग्रामीण दौड़ पड़े पर युवक जान बचते देख लोगों को काफी राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version