गया जी. अहमदाबाद में हुए प्लेन दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्रासदी से पूरा देश स्तब्ध है. विशेष रूप से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रूपानी का इस दुर्घटना में निधन हो जाना अत्यंत दुखद व अपूरणीय क्षति है. डॉ मिश्रा ने कहा कि सभी मृतकों के परिवारों के प्रति वह गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने भगवान श्री विष्णु से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा के राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, राणा रणजीत सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दीपक पांडेय, पूर्व जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, ललन कुमार, मंटू कुमार, महेश यादव, बबलू गुप्ता शहीद कई अन्य शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें