मानपुर. मानपुर ग्रामीण उत्तरी मंडल के शक्ति केंद्र प्रमुख को विधायक वीरेंद्र सिंह ने सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि मानपुर में भाजपा काफी मजबूत स्थिति में है, लेकिन और मेहनत करने की आवश्यकता है. भाजपा उत्तरी ग्रामीण मंडल में छह पंचायत अध्यक्षों को मनोनीत किया गया. सभी छह पंचायत अध्यक्ष (शक्ति केंद्र प्रमुख) को अंगवस्त्र व माला फूल पहनाकर सचेतक सत्तारुढ दल सह वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया. इसमें ननौक पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, शादीपुर पंचायत दिनेश सिंह, उसरी पंचायत उमेश वर्मा, भोरे पंचायत पप्पू यादव, संनौत पंचायत अर्जुन मालाकार, गेरे पंचायत सुजीत कुमार को मनोनीत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें