फतेहपुर. प्रखंड की नीमी पंचायत के ढांडा गांव में वृद्ध महिला का शव पाया गया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. वहीं उसके शव के पास नवादा जिले के अकबरपुर के एक दुकान के नाम अंकित झोला पाया गया है. इधर, घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को ग्रामीणों ने दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका की पहचान के लिए पुलिस आस पास के गांव में पूछताछ कर रही है. वहीं थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शव को थाना पुलिस लेकर आयी है. वहीं उसके फतेहपुर में एक महिला रिश्तेदार की पहचान हुई है, उसके आने के बाद ही मृतका के नाम पते की सही जानकारी मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें