बिहार के गया में अर्द्धनग्न हालत में मिला अज्ञात महिला का शव, चेहरा गमछे से बांध हाथ-पैर पर किया गया है हथियार से वार
Bihar News: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गोपीमोड़ गांव के पास सड़क किनारे एक अर्द्धनग्न महिला का शव बरामद हुआ. शरीर पर चोट और धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
By Abhinandan Pandey | April 11, 2025 11:39 AM
Bihar News: बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीमोड़ गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिला. शव की हालत बेहद दर्दनाक थी. चेहरा काले गमछे से कसकर बांधा गया था, हाथों और पैरों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन शरीर पर मौजूद चूड़ियां और पायल यह संकेत दे रही हैं कि वह शादीशुदा थी.
महिला के दोनों हाथों पर हैं गहरे कट के निशान
महिला के दोनों हाथों पर गहरे कट के निशान हैं, जिससे अंदेशा है कि किसी ने जानबूझकर हाथ पर बने टैटू को मिटाने की कोशिश की. साथ ही चेहरे और ठुड्डी पर भी गंभीर चोटों के निशान हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में एक अनजान महिला देखी जा रही थी. जो खामोश रहती थी और किसी से बातचीत नहीं करती थी. आशंका जताई जा रही है कि मृतका वही महिला हो सकती है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और अपराध की प्रकृति की पुष्टि हो सकेगी.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है. इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वीभत्स घटना पहले कभी नहीं हुई. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .