Home बिहार गया बूथ लेवल मतदान केंद्र स्तर पदाधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

बूथ लेवल मतदान केंद्र स्तर पदाधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

0
बूथ लेवल मतदान केंद्र स्तर पदाधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

शेरघाटी. एसएमएसजी कॉलेज के सभागार में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की आलोक में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के निर्देश के आलोक में शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र 226 के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आयोजित किया गया. शेरघाटी विधानसभा अंतर्गत आमस, डोभी तथा शेरघाटी प्रखंड के सभी भागों के कुल मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को दिल्ली थ्री डीइएम से प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर प्रशिक्षक मिनहाज अहमद के द्वारा दिया गया. जिसमें सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में प्रमंडल स्तरीय इमरान उल्ला खान, अमलेश कुमार व वसीम अकरम शामिल रहे. शेड्यूल के अनुसार सुबह 10:00 बजे से प्रशिक्षण की शुरुआत की गई शाम 5:00 बजे तक सभी पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version