बुद्ध जयंती. बुद्ध वंदना, त्रिशरण व पंचशील प्रदान कर की गयी शुरुआत
संवाददाता, गया़
बुद्ध मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र कुश की अध्यक्षता व सचिव अजय विद्यार्थी के संचालन में भंते भगवान व अन्य भंते द्वारा सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना, त्रिशरण व पंचशील प्रदान कर तथा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के पूर्व सदस्य सह अवकाश प्राप्त आचार्य प्रो (डॉ) उपेंद्रनाथ वर्मा, बुद्ध मंच के संरक्षक सह समाजसेवी बुद्धसेवक प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद यादव व अन्य लोगों द्वारा सामूहिक रूप से पंचशील व राष्ट्रीय झंडा दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की गयी.
पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है