गया जी. नगर प्रखंड की चुरी पंचायत के चमरडीह गांव स्थित चुरावन नगर में गुरुवार को फ्लोराइड समस्या के समाधान के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर वाटर एड इंडिया और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चाकंद की देखरेख में हुआ. शिविर में फ्लोराइड युक्त पानी से होने वाली बीमारियों की जांच, परामर्श, इलाज और दवा वितरण किया गया. साथ ही जल की गुणवत्ता जांचकर जागरूकता सत्र के माध्यम से लोगों को बचाव के उपाय बताये गये. कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र चाकंद की सुदेही कुमारी, अर्चना सिन्हा, आशा कार्यकर्ता और सेविकाएं तथा वॉटर एड इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें