बंद को सफल बनाने कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान तेज

मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रस्तावित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.

By Roshan Kumar | July 8, 2025 7:35 PM
an image

टिकारी. मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रस्तावित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नाथुन पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि व पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने स्थानीय व्यवसायियों और वाहन मालिकों से सहयोग की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जानबूझकर मतदाता सूची में गड़बड़ियां कर रही है, ताकि आम मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा सके, जिसे उन्होंने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया. श्री नारायण ने टिकारी, कोंच, पंचानपुर, अलीपुर, मऊ और उसास-दवरा के दुकानदारों से बंद में समर्थन देने तथा वाहन मालिकों से अपनी सेवाएं स्थगित रखने की अपील की. उन्होंने आंदोलन को पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से करने की बात भी कही. बैठक में प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक, विनय पासवान, विमल यादव, इकराम उद्दीन, सिद्धेश्वर राम, राम बालक पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version