गया जी. गया-धनबाद रेलखंड स्थित वागेश्वरी गुमटी के पास सोमवार की देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक कार चालक असंतुलित होकर रेलवे फाटक को धक्का मार दिया. इस दौरान रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम को दी गयी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच कर कर्मी द्वार रेलवे फाटक को ठीक कराया. कड़ी मेहनत के बाद तीन बजकर 20 मिनट पर क्षतिग्रस्त रेलवे फाटक को ठीक किया गया. इस दौरान परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन, यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. वहीं आरपीएफ पोस्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें