शेरघाटी. मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर बेलडीह गांव के रहने वाले कारू यादव ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस से की गयी शिकायत में उसने कहा है कि गांव के ही लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसलिए काफी दिनों से जेल में थे. जेल से रिहा होने के बाद घर की साफ सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही परशुराम यादव, पंकज यादव, रामप्रवेश यादव व रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में मेरे बेटे घायल हुए हैं. आरोपितों ने मेरे घर पर पत्थर भी चलाये हैं. रुपये-पैसे भी छीन लिये हैं. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट की यह घटना 10 जून की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर घटना हुई है. मारपीट कि इस घटना में शामिल एक भी आरोपित बक्से नहीं जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें