मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे मायापुर रोड पर स्थित भोरे पावर ग्रिड के समीप दिनदहाड़े ऑटो का इंतजार कर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले की जांच कर रहीं केस अनुसंधानकर्ता दारोगा पार्वती कुमारी ने बताया कि युवती का न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपियों में तपसी गांव के छोटेलाल यादव उर्फ नेता, अरुण यादव और मंगेश्वर यादव के बेटे शामिल हैं. घटना के वक्त युवती अपने चाचा के साथ ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान ऑटो पर सवार चार मनचलों ने युवती को जबरन ऑटो में खींचकर छेड़छाड़ की. विरोध करने पर युवती और उसके चाचा के साथ मारपीट भी की गयी. घटना के बाद युवती ने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी और लिखित शिकायत दी, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें