गया जी. बिहार प्रदेश बरनवाल मोदी महिला महासभा द्वारा सावन महोत्सव व हरियाली तीज कार्यक्रम श्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कान्हा जी की पूजा, आरती व आदि पुरुष महाराजा अहिवरण जी पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता बरनवाल ने की. उन्होंने हरियाली तीज के महत्व के साथ-साथ मां बहन व बेटियों को धर्म के प्रति जागरूक किया. महासचिव नूतन बरनवाल ने बताया कि इस मौके पर नृत्य, संगीत, क्विज व खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम की एंकरिंग नवनीता बरनवाल ने की. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रजनी बरनवाल, सुनीता बरनवाल, श्वेता, राखी नूतन, रुचि मोनी रानी, वंदना, प्रियंका सारिका, रीना, विभा, सीमा रानी सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें