वजीरगंज. कौशल विकास मिशन के एक दशक पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र वितरण सह कौशल जश्न समारोह का आयोजन वजीरगंज के माहुरी धर्मशाला परिसर में कौशल विकास मिशन के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रमाणपत्र वितरण सह कौशल विकास जश्न समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कौशल युवा सप्ताह के अंतर्गत जन भागीदारी गतिविधियों के रूप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह, संस्थान निदेशक डॉ. ऋतु रानी, रवींद्र कुमार सिन्हा व बलिराम कुमार ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया. विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं से कौशल प्रशिक्षण से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि इससे वे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बन सकते हैं. उन्होंने कंप्यूटर, सिलाई-कटाई, ब्यूटी एंड वेलनेस पाठ्यक्रमों के करीब 150 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संस्थान निदेशक डॉ ऋतु रानी ने जन शिक्षण संस्थान गया की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि वजीरगंज क्षेत्र से अब तक लगभग 10 हजार लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है, जो आज स्वरोजगार या विभिन्न संस्थानों में कार्यरत होकर आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें