शेरघाटी. दिव्यांग जन का इलाज कर सहायक उपकरण और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में दो दिवसीय शिविर शनिवार को संपन्न हुआ. दो दिनों में 65 अलग-अलग प्रकार के दिव्यांगों को चिह्नित कर प्रमाणपत्र जारी किया गया है. इसके आधार पर उपकरण दिया जायेगा. जांच टीम के डॉ संजय सिंह ने बताया कि दो दिनों में हुए पंजीकरण के विरुद्ध 65 जरूरतमंदों को प्रमाणपत्र जारी किया गया है. इन्हें भविष्य में सहायक उपकरण दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि सभी पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र को यूडी आइडी शिविरों के बारे में जागरूक कर वैसे लोगों को जिनका दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं बना है. शिविर तक पहुंचाना था. नौ पंचायत और एक नगर परिषद से जागरूकता प्रचार के बाद 65 की संख्या पहुंची. इसके तहत चिह्नित लोगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सहायक उपकरण नेत्रहीनों के लिए स्मार्टफोन, सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावितों के लिए विशेष व्हीलचेयर, सभी उम्र के लिए सामान्य व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, चश्मा, हैंड ट्राइसाइकिल, बैशाखी, वृद्धावस्था स्टिक आदि दिये जाने का प्रावधान है.
संबंधित खबर
और खबरें