गया न्यूज : गया कॉलेज में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वरीय संवाददाता, गया.
उन्होंने कहा कि देश और समाज को बाल श्रम से मुक्त किया जाये. क्योंकि, बाल श्रम राष्ट्र विकास में बाधक है. मौके पर शिक्षकों कर्मचारी एवं बीएड प्रशिक्षुओं तथा समाज के सभी हित धारकों से उन्होंने कहा कि देश के नौनिहाल का स्थान विद्यालय में खेल के मैदान में, शोध के क्षेत्र में व जीवन के अन्य ऊंचाइयों को छूने में है. किसी भी सूरत में देश के नौनिहालों को बाल श्रम के कुचक्र से बचाना हम सबों का राष्ट्रीय धर्म है. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य सतीश सिंह चंद्र के निर्देश पर किया गया. शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापिका सह पर्यवेक्षक निखत परवीन ने कहा कि प्रशिक्षुओं द्वारा सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन काबिले तारीफ है. समाज के लोगों को बाल श्रम उन्मूलन के लिए कार्यक्रम के माध्यम से अच्छा संदेश दिया गया है. इसके लिए सभी का साथ जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है