गया जी. अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गुरुवार को पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में गया के ब्रह्म वन उद्यान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, और कोशडिहरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में जैव विविधता के महत्व, उसके संरक्षण उपायों, कार्बन क्रेडिट और भारत के जैव विविधता हॉटस्पॉट पर चर्चा की गयी. विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसी प्रकार का एक और कार्यक्रम दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर में भी हुआ. इस वर्ष जैव विविधता दिवस की थीम थी प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास. सभी प्रतिभागियों ने जीव-जंतुओं की रक्षा व प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें