गया. स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 22 से 25 मई तक गुरमत समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के सहयोग से तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब की अगुवाई में और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूर्वी भारत की देखरेख में किया गया. आयोजनकर्ता संस्था गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल (पूर्वी भारत) रही. चार दिवसीय इस कैंप में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर से आये दो प्रचारक भाई जगदेव सिंह और भाई संदीप सिंह ने बच्चों को प्रतिदिन गुरबाणी पढ़ने और लिखने, सिख इतिहास और गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन सिद्धांतों से अवगत कराया. कैंप की प्रभारी बीबी कवलजीत कौर थीं. उन्होंने बताया कि बच्चों को बड़ों का सम्मान, सामाजिक सेवा और गुरु साहिब से जुड़ाव की शिक्षा दी गयी. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को गिफ्ट के रूप में पौधा और गमला प्रदान किया गया, ताकि वे गुरु महाराज की वाणी रूपी पौधे को अपने जीवन में फलने-फूलने दें. समापन समारोह के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर साहिब के प्रचारक पुनः उपस्थित हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के कानूनी सलाहकार सरदार परमीत सिंह और अंकुश बग्गा ने भी कैंप की सफलता पर संतोष व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सरदार सरब सिंह (प्रधान), भूपेंद्र सिंह ”प्रिंस” (कोषाध्यक्ष), कवलजीत कौर, नवनीत कौर, पिंकी कौर, कुलवंत सिंह व मिकी बग्गा (सदस्य) ने भाग लिया और बच्चों को आशीर्वचन दिये.
संबंधित खबर
और खबरें