Gaya News: मगध मेडिकल में सफाई से लेकर मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था तक, सब कुछ जीविका के हवाले
Gaya News: गया के एएनएमएमसीएच में सफाई से लेकर मरीजों तक खाना का इंतजाम अब जीविका के हवाले कर दिया गए. यह खाना सुपर स्पेशलिटी में बनेगा और वहां से लाकर मरीजों के बीच वितरण होगा. इसका काम नवंबर से शुरू होगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से ये फाइनल कर दिया गया है
By Anand Shekhar | September 24, 2024 7:38 PM
Gaya News: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज (एएनएमएमसीएच) में सफाई से लेकर खाना तक के इंतजाम करने की जिम्मेदारी जीविका के हवाले दे दी गयी है. इसके लिए अस्पताल में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब तक सफाई दो एजेंसी व एक अन्य एजेंसी के माध्यम से खाना का इंतजाम किया जा रहा था. अस्पताल में हर दिन 600 से अधिक भर्ती मरीजों का खाना बनाना होता है. मरीजों को सुबह में नाश्ता चाय, दोपहर को भेजन, शाम को नाश्ता व रात के भोजन का इंतजाम करना होता है.
अब तक प्राइवेट एजेंसी कर रही थी सफाई
सफाई का इंतजाम भी अब तक प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से करायी जा रही है. कई नयी बिल्डिंग बनने के बाद सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए हर दिन पसीना बहाना पड़ता है. कई स्तर पर मॉनीटरिंग करनी होती है. लेकिन, इस बार जीविका को ही सारा इंतजाम करना है. अंदर से बाहर तक सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखना है. हालांकि, पहले का अनुभव देखा जाये, तो विभाग के निर्देश के बाद जीविका को कई बार सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी देने की चर्चा हुई, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया. इस बार नये अधीक्षक ने सबसे पहले इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया है.
जीविका को सफाई व खाना के इंतजाम की जिम्मेदारी देने को लेकर अस्पताल की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. हाल के दिनों पर्व होने के कारण नवंबर से जीविका की ओर से काम शुरू करने की जानकारी दी गयी है. क्योंकि पर्व के दौरान महिलाओं का काम के लिए इंतजाम करने में थोड़ी परेशानी आयेगी. अब इस व्यवस्था को जल्द सुदृढ़ कर लिया जायेगा.
डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच
इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी के पोस्ट पर मचा बवाल
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .