गया में सीएम नीतीश ने विष्णुपथ का किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में विष्णुपथ का उद्घाटन किया. पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर सीएम ने बैठक भी की.
By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2024 2:34 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गया के जिलाधिकारी ने बुके देकर किया. एयरपोर्ट से सीएम विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना किया. पूजा करने के बाद सीएम ने नए पाथ-वे विष्णुपथ का उद्घाटन किया. सीएम देवघाट से ई -रिक्शा पर सवार होकर बाइपास से लेकर श्मशान घाट तक बने पाथ-वे का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके बाद पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक उन्होंने की.
विष्णुपद मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को गया पहुंचे और विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष ने भगवान विष्णु का चरण चिह्न स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान किया व शाल भेंट करके सीएम का सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने श्रीविष्णु चरण के समक्ष पूजा की. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश कुमार ई-रिक्शा की सवारी करके पाथ-वे का उद्घाटन करने पहुंचे. इस विष्णुपथ होकर अब विष्णुपद मंदिर पहुंचने में श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी. वहीं पाथ-वे का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय पहुंचे जहां पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक उन्होंने की.
पितृपक्ष मेला को लेकर की समीक्षा बैठक
कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, डॉ संतोष कुमार सुमन सहित पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों, मंत्रियों व विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पंडा समाज के लोगों के साथ मिलकर पितृपक्ष मेला की तैयारी पर मंथन किया गया. सीएम ने मेला की तैयारियों को लेकर निर्देश भी दिए. वहीं समीक्षा बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय से पुन: एयरपोर्ट के लिए निकल गये. सीएम ने कहा कि गया का विकास हो रहा है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .