नीतीश कुमार गया को देंगे लावाबार बियर बांध की सौगात, साढ़े चार सौ एकड़ भूमि होगी सिंचित
CM Nitish Gaya Gift: सीएम नीतीश कुमार 13 फरवरी को गया आने वाले है. इसे लेकर तैयारी जोरों पर है. सीएम नीतीश इस दिन लावाबार बियर बांध का आधारशिला रखेंगे.
By Paritosh Shahi | February 10, 2025 7:57 PM
CM Nitish Gaya Gift, प्रमोद कुमार, बांकेबाजार (गया): सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान गया जिले के लावाबार पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगमन को लेकर पंचायत सहित पूरे प्रखंड के लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोगों में उत्साहित होना लाजमी है, क्योंकि आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब बिहार के मुखिया का आगमन एक छोटे से गांव में होगा. इस क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री को अपने गांव में देखने के लिए बेताबी से आगामी 13 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लावाबार पइन के मुहाने के आसपास पिछले एक पखवारे से उत्सवी माहौल जैसा प्रतीत हो रहा है. अधिकारियों एवं पदाधिकारी सहित नेताओं का भी आगमन हर रोज हो रहा है. उनके आगमन को लेकर तैयारी पुरजोर तरीके से की जा रही है. प्रशासन द्वारा रंग-रोगन, सड़क मरम्मत, जमीन समतलीकरण, दो-दो हेलीपैड का निर्माण, बाल पेंटिंग, नल-जल की पाइप लाइन मरम्मती, बिजली के तार पोल को सुदृढ़ करना, जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री से संवाद के लिए प्रेरित करना, पदाधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनना एवं उसका निराकरण करना सहित अन्य चीजें डेली रूटीन जैसी हो गयी है.
लावाबार बियर बांध का आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री
आगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री का आगमन से लावाबार एवं बीकोपुर पंचायत वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. लावाबार सहित पूरे पंचायत के ग्रामवासी इस दिन को सुनहरे अक्षरों में लिखकर रखेंगे. क्योंकि लगभग साढ़े चार सौ एकड़ भूमि को सिंचित करने की जिम्मेवारी को समझते हुए मुख्यमंत्री लावाबार बियर बांध की आधारशिला रखेंगे.
ग्रामीणों लगातार कर रहे थे बियर बांध के निर्माण की मांग
लावाबार एवं सोबडी के ग्रामीणों द्वारा पिछले पांच वर्ष पूर्व से इस बांध के निर्माण की मांग की जा रही थी. लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन से पहली बार नौ अप्रैल 2022 को आवेदन देकर बियर बांध निर्माण की मांग की गयी थी. उस दिन मंत्री लावाबार गांव स्थित एक निजी स्कूल के उद्घाटन में शरीक हुए थे. तभी वहां के ग्रामीण पुरजोर तरीके से इस मांग को रखा था. इसके बाद से लगातार इस मांग को ग्रामीणों द्वारा जारी रखा गया. इसका प्रतिफल बियर बांध निर्माण के रूप में मिल रहा है.
लावाबार बियर बांध का निर्माण हो जाने से लगभग साढ़े चार सौ एकड़ भूमि सिंचित होगी. वहीं लगभग पांच किलोमीटर लंबी इस पइन की बनावट भी ऐसी है कि लावाबार एवं सोबडी गांव के लगभग 90 प्रतिशत भूमि पर पानी पहुंचाया जाता है. पूर्व में भी इन दोनों गांवों में पइन के माध्यम से ही कृषि कार्य होता रहा है. इसके पूर्व में इस पइन की मरम्मती एवं बांध बनाने का कार्य तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी द्वारा 55 लाख रुपये की लागत से कराया गया था. तब से इस गांव में पइन के माध्यम से काफी पानी आता था एवं कृषि कार्य भी अच्छा हो रहा था. वर्ष 2015-16 में पइन के मुहाने के समीप ही बघौता गांव जाने वाली पुल का निर्माण कराया गया. जिसमें पुल का एक पाया मुहाना के ठीक बगल में कर दिया गया. इसके कारण पइन का मुहाना ऊंचा हो गया एवं धीरे-धीरे पइन में पानी आना बंद हो गया. तभी से ग्रामीणों द्वारा बियर बांध निर्माण की मांग की जाने लगी. जो अब पूरा होता दिख रहा है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .