Video: सीएम नीतीश कल गया को देंगे 1437 करोड़ की सौगात, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, डीएम बोले- सारी तैयारी पूरी

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार सीएम नीतीश कुमार 13 फरवरी को गया में होंगे. प्रगति यात्रा के चौथे चरण के दौरान सीएम गया में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

By Paritosh Shahi | February 12, 2025 4:31 PM
an image

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत कल गया पहुंचेंगे. यहां वह विभिन्न इलाकों में 1437 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर व्यापार तैयारी की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि सबसे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा जिले के इमामगंज प्रखंड पहुंचेंगे, जहां इमामगंज के लावाबार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे लावाबार डैम का निरिक्षण करने के साथ ही कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया पहुंचकर बतसपुर गांव में बनाये गए डैम के बारे में जानकारी लेंगे. इसका अलावा सीएम यहां गोवर्धन योजना, खेल परिसर सहित अन्य कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे एवं यहां किए गए विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

डीएम ने क्या बताया

इसके बाद मुख्यमंत्री गया शहर के डाक बंगला रोड स्थित मॉडल अस्पताल प्रभावती पहुंचेंगे, जहां इसके नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन और एसएसपी इस कार्यक्रम की तैयारी का व्यापक जायजा ले रहे हैं. गया के डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंच रहे हैं, जहां वे 1437 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

गया के मॉडल अस्पताल प्रभावती पर कुल 48 करोड़ की राशि खर्च की गई है, जिसमें 29 करोड़ की राशि से भवन का निर्माण कराया गया है. जहां अत्याधुनिक तरीके से मरीजों का इलाज किया जाएगा. यहां अत्याधुनिक पैथोलैब, आईसीयू और कई वार्ड बनाए गए हैं. साथ ही चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम, गया और बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version