मोहड़ा. अतरी थाना क्षेत्र जेठियन-अतरी मुख्य मार्ग मोहनपुर गांव के समीप ऑटो व पुलिस वाहन में हुई टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. संयोगवश किसी को कोई खास हताहत नहीं हुआ. गौरतलब हो कि मंगलवार को अतरी थाने की पुलिस एसआई विनय कुमार अपने पुलिस बल के साथ जेठियन की ओर से गश्ती कर लौट रहे थे. इसी बीच पुलिस वाहन मोहनपुर गांव के पास पहुंचा इतने में टेटुआ तरफ से आ रहे ऑटो ने पुलिस के वाहन में टक्कर मारते हुए स्कूल के वाहन में भी टकरा गया. इससे पुलिस की वाहन व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही स्कूल के वाहन को भी क्षति हुई. दारोगा विनय कुमार ने बताया कि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें