शेरघाटी. शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सांसद प्रतिनिधि टुटु खां ने मगध प्रमंडल के आयुक्त से शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि नौ अप्रैल को अस्पताल के भ्रमण के दौरान पता चला कि अस्पताल में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. दोनों अलग-अलग अस्पताल के वर्गीय चिकित्सक को चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया जाना था. लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरघाटी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ उदय कुमार को उपाधीक्षक का पदभार दिया गया है, जो नियम के विरुद्ध है. यहां अस्पताल में 11 चिकित्सकों की नियुक्ति है बावजूद इसके आयुष चिकित्सक से काम लिया जा रहा है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि एक महिला चिकित्सक जो बनारस से ड्यूटी करने आती हैं. उसकी भी जांच होनी चाहिए. महिला चिकित्सकों के पोस्टिंग होने के बाद भी यहां जनरल फिजिशियन मेल डॉक्टर तथा आयुष डॉक्टर के द्वारा उनका इलाज किया जाता है. उन्होंने अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को अंकुश लगाने एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. इधर सांसद प्रतिनिधि की शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने अस्पताल के उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें