गया. संपत्ति कर (भवन कर) में मनमानी वृद्धि के खिलाफ अभियान समिति (गया) के नेतृत्व में वार्ड नंबर 29 की मगध कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. संयोजक सह पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, सह संयोजक गोपाल पटवा पटवा के नेतृत्व में अभियान लगातार चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बढ़े हुए टैक्स एवं वर्गीकरण में मानदंड को लेकर नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों ने कहा की मूलभूत सुविधा पूरी करने में नगर निगम अक्षम साबित हो रहा है. संयोजक ने कहा कि बढ़े हुए टैक्स के खिलाफ फिलहाल सड़क पर आंदोलन किया जा रहा है. इससे काम नहीं बनने पर न्यायालय का सहारा लिया जायेगा. हस्ताक्षर अभियान में स्थानीय रिंकू सिन्हा, अविनाश चंद्र सिन्हा, धनेश कुमार, मनीष राज, अजय कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें