गया जी. गया जी में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार का 70वां जन्मदिन विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. समारोह काशीनाथ मोड़ स्थित होटल सम्राट में आयोजित हुआ, जिसमें गया जिले के कई सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने भाग लिया. इस अवसर पर फुटपाथ विक्रेता संघ, भाजपा गया (पूर्वी), तीर्थ पुजारी संघ, महाराणा विचार मंच, ब्राह्मण जागृति मंच, चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, वैश्य महासभा, कायस्थ परिवार, परशुराम मंच, यादव सेवा समिति, रविदास सेवा समिति सहित अनेक जातीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं. डॉ प्रेम कुमार ने केक काटकर सबकी बधाई स्वीकार की और इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय दिन बताया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका निजी नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सहयोग का प्रतीक है. उन्होंने जीवन भर जनता की सेवा व समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहने की बात कही. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. उपस्थित अतिथियों ने डॉ कुमार के दीर्घ राजनीतिक और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें