कैसे पकड़ा गया इनामी अपराधी?
गया पुलिस की विशेष टीम को लंबे समय से रंजीत कुमार की तलाश थी. उसके खिलाफ गया पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद पुलिस को उसके दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली. चिन्हित स्थान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है रंजीत कुमार?
रंजीत कुमार गया के मानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह 2022 में हुई लूट की एक बड़ी वारदात में शामिल था, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए थे. इस मामले में एक अन्य आरोपी उत्तम कुमार पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन रंजीत लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार था.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
अब तक दो मामले दर्ज, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
गया पुलिस अब रंजीत के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है. फिलहाल उसके खिलाफ गया में दो मामले दर्ज पाए गए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य अपराधों और नेटवर्क का खुलासा हो सके. गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि रंजीत की गिरफ्तारी से अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. अब पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.