गया में एटीएम तोड़ कर करीब 13 लाख रुपये ले भागे अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

गया : शहर के गया कॉलेज मोड़ के पास रामपुर इंस्पेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ कर अपराधियों ने मंगलवार की देर रात करीब 13 लाख रुपये ले भागे.

By Kaushal Kishor | June 10, 2020 1:35 PM
feature

गया : शहर के गया कॉलेज मोड़ के पास रामपुर इंस्पेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ कर अपराधियों ने मंगलवार की देर रात करीब 13 लाख रुपये ले भागे.

एटीएम तोड़ कर लूटे जाने की घटना का खुलासा बुधवार की सुबह हुआ. एटीएम के सफाईकर्मी सुनील कुमार की शिकायत पर रामपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी.

वारदात के संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बैंककर्मियों से घटना के बाबत बातचीत हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

मालूम हो कि पिछली आठ फरवरी को ही बोधगया के दोमुहान स्थित एसबीआइ की एटीएम को काट कर चोरों ने 25 लाख 76 हजार रुपये की चोरी कर ली थी. घटना के संबंध में आशंका जतायी गयी थी कि रात करीब एक बजे के बाद ही चोरों ने एटीएम पर धावा बोल कर गैस कटर के जरिये एटीएम चेस्ट को काट कर सभी रुपये निकाल ले गये हैं.

मालूम हो कि एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था. चोरों ने एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में से एक को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version