गया जी में बैंक व ज्वेलरी शॉप की रेकी करने के उद्देश्य से आये थे शातिर
फोटो-गया-डोभी-02- प्रेस वार्ता करते शेरघाटी डीएसपी टू.
प्रतिनिधि,
डोभी.
पूछताछ के दौरान किया खुलासा
अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे गया जी जिले में बैंक और ज्वेलरी शॉप की रेकी करने के उद्देश्य से आये थे. पूर्व में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छह दिसंबर 2023 को आरा जिले के पकड़ी में एक्सिस बैंक से 18 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से फरार चल रहे थे. अपराधी राजीव कुमार उर्फ मंगल वैशाली जिले के बिदुपुर थाना में दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. विकास कुमार सिंह उर्फ गुदर का आपराधिक इतिहास रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है