Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुरक्षाबलों के छूटे पसीने

Mahakumbh 2025: आज महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी महास्नान है. इसको लेकर बिहार के कई स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग किसी तरह बस ट्रेन में चढ़ जाना चाहते थे. इस दौरान कई महिलाएं बेहोश भी हो गईं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 26, 2025 8:55 AM
an image

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम महास्नान है. इसके बाद महाकुंभ का योग खत्म हो जाएगा. आज अंतिम स्नान होने की वजह से बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार के गया रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी-भीड़ उमड़ी. भीड़ का आलम ऐसा था कि स्टेशन परिसर से लेकर, फुट ओवर ब्रिज, रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म सब श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा दिखाई दिया. स्पेशल ट्रेन के प्लैटफॉर्म पर आने की घोषणा होते ही ट्रेन के इंतजार में बैठे सभी यात्री अचानक उठकर दौड़ने लगे. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए लोग रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ते नजर आए. 

कई महिला श्रद्धालु बेहोश

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगते ही इतनी बेकाबू भीड़ इकट्ठा हो गई कि यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे में जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग कोच के इमरजेंसी विंडो से अंदर जाते दिख रहे थे. कोच के अंदर इतनी भीड़ बढ़ गई थी कि कई महिला यात्री बेहोश हो गईं.

15 दिनों से यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं

आज महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का अंतिम स्नान है. इसकी वजह से मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस के अलावा गया पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था. प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ होने के कारण सुरक्षा बलों को भी भीड़ नियंत्रण करने में पसीना छूट रहा था. बता दें, बीते 15 दिनों से गया जंक्शन से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. महाकुंभ के अंतिम दिन यात्रियों की भीड़ और अधिक देखने को मिली. 

रेलवे ने कई कदम उठाए

बता दें, बीते दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज भी कम कर दिया गया. गया से खुलने वाली प्रयागराज महाकुंभ एक्सप्रेस औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, भभुआ, चंदौली दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, मांडा, मेजा, नैनी और प्रयागराज स्टेशन पर ही रुकेगी.

ALSO READ: Bihar Politics: लालू यादव और तेजस्वी पर एक बार फिर बरसे सीएम नीतीश के दिग्गज नेता, जानिए क्यों कही ज्ञान के अभाव की बात?

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version