बांकेबाजार. बांकेबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयनित 51 छात्र-छात्राओं में से तीन समूहों के टॉप प्रतिभागियों को मेडल और पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय दांगी ने ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने की आवश्यकता पर बल दिया. समारोह की अध्यक्षता महेश्वर प्रसाद सिंह ने की और संचालन राम बरन प्रसाद दांगी ने किया. इस मौके पर ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विजय दांगी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दांगी, जिलाध्यक्ष शशिभूषण दांगी, जिला महासचिव जितेंद्र कुमार दांगी, अमन दांगी, युगेश दांगी, डॉ विजय हुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, राम रतन सिंह, विशुनदेव सिंह, कपिलदेव सिंह, इंद्रदेव सिंह, अशोक कुमार सहित अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें