Home बिहार गया तिलैया गांव के समीप से बरामद किया गया युवक का शव, हत्या या दुर्घटना, जांच शुरू

तिलैया गांव के समीप से बरामद किया गया युवक का शव, हत्या या दुर्घटना, जांच शुरू

0
तिलैया गांव के समीप से बरामद किया गया युवक का शव, हत्या या दुर्घटना, जांच शुरू

आमस. थाना क्षेत्र में तिलैया गांव के कब्रिस्तान के समीप सड़क किनारे से रविवार सुबह स्थानीय पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव की पहचान शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी भोला दास के 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि सोनू कुमार शनिवार की शाम घर से बाइक द्वारा गुरुआ थाना क्षेत्र के टिकरी गांव स्थित भाई की ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. लेकिन, टिकरी नहीं पहुंचा और रविवार की सुबह उक्त स्थान से शव और बाइक बरामद किये गये हैं. इसके बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया. एसएचओ ने बताया कि युवक के सिर और शरीर पर कुछ चोट के निशान हैं. मौत कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा था. खबर लिखे जाने तक थाना में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. बताया जाता है कि सोनू कुमार की शादी हो चुकी थी और एक बच्चा भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल की टीम भी आमस पहुंच चुकी है और जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version